लाकडाउन मे बच्चों की मसीहा बनी फरीदाबाद की बेटी मोनिका रतरा
लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है लाकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हैं ऐसे में इस संकट की घड़ी में फरीदाबाद की मबेटी मोनिका रतरा छोटे-छोटे वीडियो भेज कर शिक्षा दे रही है मोनिका ने अमर टाइम्स न्यूज़ को बताया कि इन वीडियो से 80 से 85% छात्रों को सहयोग मिल रहा है मोनिका ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक अच्छा स्कूल या कॉलेज नहीं बल्कि एक अच्छी नीयत होनी चाहिए, अगर आपकी शिक्षा के लिए अच्छी नीयत है तो आपको कोई स्कूल,कॉलेज या कोरोना वायरस आपको शिक्षा लेने से नहीं रोक सकता।
मोनिका अमर टाइम्स न्यूज के माध्यम से देशवासियों को संदेश देना चाहती हैं कि चाहे आप शिक्षा प्राप्त करने का कोई भी साधन चूने पर पढ़ना मत छोड़ो
मोनिका ने बताया कि जैसे हमारे स्वामी विवेकानंद जी ने बताया है कि उठो,जागो और पढो और तब तक मत रुको जब तक कोई लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।
मोनिका जो ये काम कर रही है इससे देश सुंदर और आर्थिक स्थिति से मजबूत बन रहा है। क्योकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं
AMAR TIMES न्यूज़ से
करन आहुजा की रिपोर्ट