N.I.T 1 जी ब्लाक मे जनता को जागरूक करने के लिए कहा बीट ऑफिसर मतलब फॅमिली पुलिस ऑफिसर : श्री नवीन (हेडकांस्टेबल थाना कोतवाली नः 1)

AMAR TIMES न्यूज़ से 
संदीप भाटिया की रिपोर्ट 

पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने करीब 1 महीने पहले फरीदाबाद में बीट सिस्टम को जनता से सीधे संवाद के लिए लागू किया था । उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना जनता कर रही है । लागू की गई बीट प्रणाली में करीब 597 बीट ऑफिसर तैनात है , जोकि अभी तक घर घर जाकर करीब 80,000 लोगो से मिल चुके है। आज N.I.T 1 जी ब्लाक पार्क मे 1  जी ब्लाक के समस्त निवासियों के साथ मीटिंग रखी गई । जिसमे थाना कोतवाली के हेड कांस्टेबल श्री नवीन,हेड कांस्टेबल श्री मनोज और A.S.I श्री प्रदीप ने कहा कि पुलिस वैसी ही होगी जैसी जनता चाहेगी , बीट ऑफिसर लगातार लोगो से संवाद करके लोगो से पुलिस प्रणाली से संबंधित सुझाव ले रहे हैं । पुलिस जनता के अनुसार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है । 
बीट ऑफिसर अपने साथ डायरी रखते हैं और डोर टू डोर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं । 
बीट सिस्टम के माध्यम से फरीदाबाद पुलिस जनता के बहुत करीब आई है । बीट सिस्टम ने जनता और पुलिस की दूरी को कम करने का काम किया है । बीट ऑफीसर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके अनुसार ही उनका निपटारा करते हैं । लोगों की सुविधा अनुसार बीट सिस्टम में इंप्लीमेंट किया जा रहा है  हेड कांस्टेबल श्री नवीन ने बताया कि बीट सिस्टम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा के भाव को पैदा करना और पुलिस पब्लिक रिलेशनशिप को बढ़ावा देना है ।
पुलिस के द्वारा बीट सिस्टम से संबंधित फीडबैक भी लोगों से लिए जा रहे हैं जिसमें लोगों ने बताया कि उन्होंने बीट सिस्टम कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारे लिए पुलिस हमारा बीट ऑफीसर होता है जब भी हमें कोई परेशानी होती है तो हम अपने बीट ऑफिसर से बात करते हैं इससे पहले हमें चौकी एवं थाना के चक्कर लगाने पड़ते थे ।N.I.T 1 जी ब्लाक के निवासी पाले ग्रोवर  ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के हिसाब से पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव किया है 
जोकि सराहनीय कदम है । 
 हेड कांस्टेबल श्री नवीन ने कहा कि बीट ऑफीसर मतलब फैमिली पुलिस ऑफिसर , अपनी बीट में पुलिस ऑफिसर लोगों से दोस्ती नुमा व्यवहार करेगा और सभी से मिलता - जुलता रहेगा जिससे कि एरिया में रह रहे अच्छे और बुरे लोगों का ज्ञान भी होगा ।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।