वैष्णो देवी मंदिर में हुई एक शाम नरेंद्र चंचल के नाम।
AMAR TIMES न्यूज़ से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
माँ ने अपने लाल को पुकारा होगा, मेरा चंचल क्यों नही आया, पापा जल्दी आ जाना , ऐसे भजनों से सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल की याद में आयोजित कार्यक्रम में गायक-गायिकाओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी। श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में रविवार रात एक शाम नरेंद्र चंचल के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था नरेंद्र चंचल के दिल्ली फरीदाबाद के शिष्यों ने भजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी उन्होंने नरेंद्र चंचल के गए भजन प्रस्तुत किये
जिसमे तरुण सागर ने अपने लिखे भजन माँ ने अपने लाल को पुकारा होगा, मेरा चंचल क्यों नही आया, द्वारा श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया और उसके साथ ही विक्की उपाध्याय, तरुण शर्मा, विकास दुआ, विजय हंस, अशोक शर्मा दास जी, बसंत शर्मा, सनिल सुदन, दुर्गेश गुहा, शुभदीप, ध्रुव, राजेश दुआ, कोमल चोपड़ा, अलीशा अरोड़ा, पवन अरोड़ा और भी काफी गायकों ने अपने श्रधा सुमन पुष्प अर्पित किये
आयोजक शिवम आहूजा ने बताया की सभी कलाकार जो चंचल जी के प्यार आशीर्वाद से और उनकी गई भेंटो को गाकर माँ के नाम का गुणगान करते है वो सब यहाँ आये और ऐसे ही हर वर्ष 25 जनवरी को शिवम अहूजा द्वारा चंचल मेला के नाम से ऐसे कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसमे सभी कलाकारों द्वारा ऐसे ही हाजरी लगाईं जाएगी और साथ में मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया का भी धन्यवाद किया