सामाजिक संगठनों के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।

AMAR TIMES न्यूज़ से
अनुज नागपाल की रिपोर्ट 

दिनांक 14 जून 2021 को शहर के सामाजिक संगठनों के द्वारा डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक नीलम बाटा रोड एनआईटी फरीदाबाद में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बन्नुवाल बिरादरी, नवरंग गुरुद्वारा, फ्रंटियर ह्यूमानिटी ग्रुप, जय सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 28 रक्त सुर वीरों के द्वारा रक्त दान देकर लोगों को जीवन बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता आर आर एस प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, महानगर सरसंघचालक संजीव अरोरा, विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, सभी ने पहुंचकर रक्तदाता का उत्साह वर्धन किया।
नरेंद्र गुप्ता  के द्वारा सभी सामाजिक संगठनों को आज इस विशेष अवसर के ऊपर मानव धर्म निभाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की वह लोगों को बताया कि यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाकर लोगों का जीवन बचाने का काम करें।
प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए मैं इनकी पूरी टीम की बहुत बहुत प्रशंसा करता हूं। लोगों में जागृति लाकर आज थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो पा रहा है। यही हमारा सामाजिक दायित्व है जिसका हम सभी लोगों को आगे आकर अपना मानव धर्म निभाना चाहिए।
रेडक्रॉस सचिव  विकास कुमार आज विश्व रक्तदाता दिवस की सभी सामाजिक संगठनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया कि हम सभी अपने लिए तो जीवन जीते हैं परंतु समाज के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं। इसको सभी सामाजिक संगठनों को मिलकर पूरी करने का प्रयास करना चाहिए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सह सचिव बिजेंद्र  सौरोत,संजय भाटिया, जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रधान दर्शित गोयल, अशोक अरोड़ा प्रधान नवरंगी पंचायत गुरुद्वारा, अजय नाथ, अमरजीत रंधावा, पंडित विनोद शर्मा, जगजीत सिंह कन्नू, एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।