सेवादार मित्र मंडल 2 H ब्लाक और तन मन सेवा द्वारा बनाए गए रावण के पुतले ने वैक्सीन लगाने का संदेश दिया।
AMAR TIMES न्यूज से
संदीप भाटिया की रिपोर्ट
देश भर हर जगह दशहरे की धूम है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्यौहार को देशवासी धूमधाम से मनाते हैं. रावण दहन के लिए कई फीट ऊंची रावण की प्रतिमा बनाई जाती है जिसे बुराई की हार को दर्शाते हुए जलाते हैं. इस मौके पर फरीदाबाद में भी बहुत सी तैयारियां की गयी हैं। दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुका कोरोना आज सबसे बड़ी बुराई का प्रतीक है और दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है इसलिए रावण के पुतले के साथ साथ कोरोना का पुतला जलाया जा रहा है.
आपको बता दें कि फरीदाबाद शहर मे कोरोना और शासन की गाइडलाइन के मुताबिक रावण के पुतले का दहन किया गया। इस साल सेवादार मित्र मंडल 2 H ब्लाक द्वारा बनाये गए
रावण के पुतले ने हाथ में इंजेक्शन और वैक्सीन लेकर लोगों को वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया।
साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए दो गज दूरी व मास्क है जरूरी जैसा संदेश भी दिया।
इस मौके पर सेवादार मित्र मंडल 2 H ब्लाक और तन मन सेवा की और से भारत भूषण (शरद), विशाल, अरुण, नमन, प्रिन्स, रोनक, विनीत विरमानी , चिराग बब्बर, धीरज DJ, वेदिक झाम्ब, देव गोरा, हनीश गोरा, लक्ष्य , मयंक, मोक्ष ,नवनीत , कुणाल , जय, मनीष , खुशाल , तरुण झाम , विशु, वंश , दीपान्शु , तनिश्क, निखिल, अंकुश मुख्य रूप से उपस्थित थे।