हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने वृध्दाश्रम में रह रहे जोड़े की 65वीं सालगिरह केक काटकर मनाई

AMAR TIMES न्यूज से
संदीप की रिपोर्ट
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया ने आज सोमवार को डबुआ कालोनी के वृध्दाश्रम पहुंच कर वहां पर रहे लोगों से मिलकर उनके जीवन के लम्हे याद करवाए।
 हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने वृध्दाश्रम में रह रहे एक कैप्पल की 65वीं सालगिरह केक काटकर मनाई और उपस्थित सभी बुजुर्गों को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे दीपावली के त्यौहार पर वृध्दाश्रम में रह रहे सभी सिनियर सिटीजन को उनके घर पर डिनर करवाएगी। घर पर उनकी पसंद की मिठाई खिलाकर उनसे आशीर्वाद लेंगी। तो इस खुशी के दौरान बुजुर्गों की आखों में खुशी की अश्रुधारा बहती देखी गई।

महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने जहां वृध्दाश्रम की निदेशक से महिला सुरक्षा और वहां पर रह रहे सिनियर सिटीजन के सहयोग के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उपायों के बारे में चर्चा कर सुझाव सांझे किए।

हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी विस्तार पूर्वक ली।
चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग 23 जुलाई के मातृ पितृ दिवस के उपलक्ष्य पर आज डबुआ कालोनी में बुजुर्गों के साथ मातृ पितृ दिवस समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के उत्पीड़न केसों के अलावा रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रयास कर रहा है। उन्होंने वृध्दाश्रम में रह रही लगभग ढाई दर्जन महिलाओं और पुरुषों से एक-एक करके बातचीत की। वृध्दाश्रम द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली और अन्य सुझाव भी साझा किए।
 महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 14 जुलाई को रोहतक में और 23जुलाई को यमुनानगर में मातृ पितृ दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं चैयरर्पसन रेनू भाटिया ने वृध्दाश्रम में उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन को बढिया बैड सीटें भी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। 

वृध्दाश्रम की निदेशक हिमानी अरोङा ने बताया कि यह आश्रम एक मार्च 2002 को शुरू किया गया था। जहां तीन चार सीनियर सिटीजन से शुरूआत की गई थी। यहां अब संख्या बढती जा रही है। वहीं वृध्दाश्रम के अधीक्षक आरडी शर्मा ने बताया कि अब यहाँ 32 सीनियर सिटीजन रह रहे हैं। इनमें एक कैप्पल हैं। इनमें 22 महिलाएं और 10 पुरुष हैं।     
इस अवसर वृध्दाश्रम की निदेशक हिमानी अरोङा, अधीक्षक आरडी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।