महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता को मलेरना रोड पर झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली।
AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता को मलेरना रोड पर झाड़ियों में एक #नवजात बच्ची मिली जिसे तुरन्त बीके अस्पताल में एडमिट कराया गया, बच्ची अब सुरक्षित है।
डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल ने महिला पुलिस द्वारा तत्परता से बच्ची को अस्पताल ले जाने पर टीम को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देने के लिए कहा।