हार मेरी कुंडली में नहीं, प्रदेश की दसों सीटें जीतेंगे: बिप्लब देब,कमल का फूल देकर रेनू भाटिया ने स्वागत किया।

AMAR TIMES न्यूज से
आशा की रिपोर्ट
चुनाव प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हार मेरी कुण्डली में नहीं है, हम दस की दस लोकसभा सीटें जीतेंगे। वे फरीदाबाद लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर बिप्लब देब ने दहाड़ लगाई कि देश और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती, क्योंकि हरियाणा की जनता भाजपा के साथ है। मोदी-मनोहर की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है। उन्होंने इस मौके पर जमकर मुख्यमंत्री मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की तारीफ की । श्री देब ने मुख्यमंत्री को ईमानदार और प्रदेश अध्यक्ष को विनयी स्वभाव का बताया। भाजपा प्रभारी ने कांग्रेस पर जमकर वार भी किए।
वही दूसरी और चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आए हुए अतिथियो को कमल का फूल देकर स्वागत किया और कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर दिखाया है। भाजपा हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है। आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हम सब पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं, हम सब मिलकर प्रधानमंत्री की ओर से दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे।
 रेनू भाटिया ने आगे कहा कि पिछले 70 सालों में भाजपा की कई पीढियां बदल गई। पीढियां बदलने के बाद भी भाजपा का संकल्प नहीं बदला। अपने संकल्पों के प्रति दृढ़ रहने वाली भारतीय जनता पार्टी को आर्टिकल 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण के बाद आगे भी बहुत से संकल्पों को पूरा करना है।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, लोकसभा के प्रभारी जी एल शर्मा, फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पलवल जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवेतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, जिला प्रभारी मनीष यादव, संदीप जोशी, नीरा तोमर, पूर्व विधायक टेक चन्द शर्मा, केहर सिंह रावत, सोहनपाल सिंह, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, आर एन सिंह, राजेन्द्र बैसला, वीरपाल दीक्षित, जिला परिषद चेयरमेन विजय लोहिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, निवर्तमान उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।

Popular posts from this blog

फरीदाबाद के रॉयल शक्ति जिम के मालिक शक्ति सिंह ने पंजाब मे जस्ट सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित हरि सिंह नलवा क्लासिक पुरुष बॉडी बिल्डिंग और फिजिक इवेंट में जलवा दिखाया।

दिल्ली बॉडीबिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सरदार शक्ति सिंह ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

वार्ड 13 से मनमोहन भाटिया (बब्बू) पार्षद उम्मीदवार पर खड़े हो सकते हैं

पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने किया मतदान।

फ़रीदाबाद की बालाजी कॉलोनी में जलभराव की समस्या पर प्रवासी परिषद ने उठाया मुद्दा

रेनू भाटिया ही बनी रहेंगी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, भाटिया के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

गद्दद्दीनशीन पूज्यनीय पीर जगननाथ जी के आर्शीवाद से सर्वोतम सेवा श्री शिव मंदिर संस्थान फाऊंडेशन एगेन्स्ट थैलासीमिया व उजाला मित्र ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शैलेंदर सिंह मोंटी प्रेजेंट्स मोंटी क्लासिक 2024 में शक्ति सिंह ने हासिल किया 5वां रैंक

बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन व फ्रंटियर ह्यूमिनिटी ग्रुप ने फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया!

कोरोना की पर्ची पर काट दिया स्कूटी का चालान : फरीदाबाद में सामने आया अजब मामला।