शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार ।
AMAR TIMES न्यूज़ से
फरीदाबाद । सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणामो की कड़ी में पाली सोहना रोड पर स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का दसवीं और बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रसंशा की जा रही है।
बाहरवीं के परीक्षा परिणाम में अंजलि भड़ाना ने 92.6 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अफ़रोज़ ने 91.2% और वंदना ने 90.4% अंक लेकर क्रमशः दूसरे व् तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त 8 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुए ।
स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने सब्जेक्ट वाइज अधिकतम अंको की जानकारी देते हुए बताया कि इंग्लिश में 93, एकाउंट्स में 92, बिज़नेस में 91, अर्थशास्त्र में 92, संगीत में 99, पोलिटिकल साइंस में 99, हिंदी में 79, जियोग्राफी में 92 और हिस्ट्री में 92 अंक प्राप्त किये।
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पारुल ने 86.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम तथा चन्दन ने 85% व् राधा ने 84.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे व् तीसरे स्थान पर रही।
इसके साथ साथ स्कूल के स्टूडेंट्स ने इंग्लिश में 92, हिंदी में 92, मैथ्स में 79, साइंस में 86, सोशल स्टडीज में 83 और आई टी में 95 अधिकतम अंक प्राप्त किये | बताया गया कि स्कूल का रिजल्ट 100% रहा ,जिसके लिए स्कूल प्रबंधन , स्टाफ, स्टूडेंट्स और अभिभावक गण सभी सयुंक्त रूप से किये गए प्रयास सराहनीय है।