विजय कुमार ने फरीदाबाद पुलिस थाना कोतवाली नः-1 मे एसएचओ का पदभार संभाला।
AMAR TIMES न्यूज से
पुलिस थाना कोतवाली नः-1 में विजय कुमार ने SHO के रूप में पदभार संभाल लिया है। SHO के पदभार संभालते ही सेंट्रल मार्किट पुरानी सब्जी मंडी मार्किट नः1 फरीदाबाद की एसोसिएशन ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया ।
पदभार संभालने के बाद विजय कुमार ने एसोसिएशन से बातचीत में कहा की शहरवासियों की सुरक्षा एवं पुलिस के प्रति लोगो में सहयोग की भावना को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा की शरारती एवम असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी, ताकि शहरवासी बिना किसी भय रह सकें। उन्होंने कहा की अगर किसी भी शहरवासी को कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, तभी अपराधों पर प्रभावी रोक लगा सकेंगे।
एसोसिएशन के जनरल सेकेट्ररी अवतार गुलाटी ने बताया कि मार्किट के मुख्य बाजार में सबसे बड़ी समस्या आये दिन हमेशा जाम की स्थिति से लोग परेशान रहते है, प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन कुछ दिनो बाद ही यह बेअसर हो जाता है. कुछ दिन पहले भी नगर निगम ने मुख्य सड़क पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया था जिसका लेकिन परिणाम फिर वही हो गया. नतीजतन मार्किट मे हर दिन जाम लगना आम बात बन गई है.1-2 की चौक से अंदर पूरी मार्किट तक की मुख्य सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। मार्किट के दुकानदारों व दुकान के सामने समान रख कर अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है।
मार्किट मे अंदर मिलाप दवाखाना से लेकर पिछे तक सैकड़ों फल और सब्जी का ठेला सड़क पर दुकानदार अपनी दुकान के आगे बेतरतीब तरीके से लगवाता हैं, जिससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. मार्किट की मुख्य सड़क ही फल मार्किट में तब्दील हो चुकी है. और दुकानदार सड़क का लाखो रुपए का किराया वसूलता है।
आगे गुलाटी जी ने SHO विजय कुमार को बताया कि मार्किट मे जो पार्किंग है। उस पार्किंग मे जाने वाले सभी रास्तो को रेहड़ी वालो ने बंद कर रखा है उसे खुलवाया जाए जिससे पार्किंग की समस्या बंद हो जाएगी और मार्किट मे जाम भी नही लगेगा।
SHO विजय कुमार ने मार्किट के प्रधान को आशवासन दिया कि वे अपने उच्च अधिकारियो से बात करके वह स्वम मार्किट मे आकर दौरा करेंगे और आपकी सभी समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करवा देंगे।